4 जुलाई से पीएम मोदी इस्राइल के दौरे पर है। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी 26 नवंबर 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले में अपने माता पिता को खो देनेवाले मोश से पीएम मुलाकात करेंगे। 26 नवंबर 2008 को जब बेबी मोश के माता पिता मारे गए तब वह दो साल का था। अब वह लगभग 11 साल का हो गया है।
बेबी मोश को भारत में रहनेवाली उनकी नानी ने बचाया था। जिसके बाद मोश की दादी ने मोश को इस्राइल भेज दिया गया था। मोदी की यात्रा इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आमंत्रण पर होगी। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी और नेतन्याहू के बीच आपसी हित के मुद्दों पर विस्तार से बातचीत होगी।
इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच आतंकवाद, रक्षा क्षैत्र में आपसी सहयोग और व्यापार पर चर्चा की जाएगी।
डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।
मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे)