वर्ली- बीएमसी चुनाव के नजदीक आते ही तमाम रुके हुए विकास कार्य शुरू हो गए हैं। वरली विभाग के सहजीवन इमारत और लोअर परेल के खिमजी नागजी चाल नंबर 9 में विकास कार्य विधायक सुनील शिंदे की निधि से शुरू कर दिया है। जिसके लिए एक ही दिन दोनों जगहों पर विकास कार्यों का शुभारंभ हुआ। स्थानीय पार्टियों का कहना है कि बीएमसी चुनाव को देखते हुए विकास कार्य शुरू किए गए हैं।