जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में छात्रों के साथ हुई मारपीट के बाद पूरे देश में अलग अलग जगहों पर इसके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे है। मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर भी छात्रों ने प्रदर्शन किया। हाथ में पोस्टर लेकर और हिंसा के खिलाफ नारे लगाते हुए गेटवे ऑफ इंडिया पर बड़ी संख्या में छात्र आंदोलन करते नजर आये। हालांकि इस दौरान एक छात्रा के हाथ में 'फ्री कश्मीर' का पोस्टर दिखा जिसके बाद राजनीति में बवाल मच गया है।
मीडिया से दूर
हालांकि मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए बाकी प्रदर्शनकारियों ने लड़की को मीडिया से दूर कर दिया।इस पूरे मामले को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि ये प्रदर्शन किस लिए है। फ्री कश्मीर के पोस्टर क्यों हैं, हम मुंबई में ऐसे अलगाववादी तत्वों को कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से 2 किमी दूर आजादी गैंग फ्री कश्मीर के नारे लगा रही। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे क्या आप ऐसे अभियान को बर्दाश्त करेंगे।
संजय निरुपम ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि ऐसे पोस्टर देश भर में चल रहे छात्र आंदोलन को बदनाम कर सकते हैं.
आंदोलन गुमराह हो सकता है।आंदोलनकारियों को सावधानी बरतनी पड़ेगी, #JNUVoilence का कश्मीर की आज़ादी से क्या रिश्ता ?
कौन हैं ये लोग ?
किसने गेटवे पर भेजा इन्हें ?
बेहतर होगा,सरकार इसकी जांच कराए।
यह भी पढ़े- उद्धव ठाकरे पर चढ़ा सत्ता का नशा, JNU घटना को 26 /11से तुलना करना बेबुनियाद -बीजेपी प्रवक्ता अतुल भातखलकर