कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल (Ahmed Patel ) का बुधवार सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर देहांत हो गया। उनके बेटे फैजल पटेल ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। 71 साल के अहमद पटेल को तकरीबन एक महीने पहले कोरोना (Coronavirus) हुआ था। इसके बाद उनका स्वास्थ्य काफी बिगड़ गया था। इस दौरान अहमद पटेल के कई अंगों ने भी काम करना बंद कर दिया था।
बेटे ने की अपील
फैजल पटेल ने लिखा , 'मैं सभी शुभचिंतकों से आग्रह करता हूं कि वे कोरोना गाइडलाइंस का विशेष रूप से पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखें।'
अक्टूबर में अहमद पटेल की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अहमद पटेल को अक्टूबर के पहले हफ्ते में कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद 18 नवंबर को उनकी बेटी ने इस बात की जानकारी दी थी कि उनके पिता की हालत में कुछ सुधार हुआ है।
अहमद पटेल ने 1 अक्टूबर को खुद ट्वीट करके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी भी दी थी। उन्होंने ट्वीट किया था, 'मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूं। जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं मैं उन सभी से आग्रह करता हूं कि वे खुद को आइसोलेट कर लें।'
यह भी पढ़े- दिल्ली, गोवा, राजस्थान और गुजरात से मुंबई आनेवालों को देना होगा कोरोना रिपोर्ट