नरिमन प्वाइंट- बीएमसी चुनाव को देखते हुए एनसीपी के कई कार्यकर्ताओं ने शिवसेना में प्रवेश किया है। जिनमे से ज्यादातर एनसीपी राज्य अध्यक्ष सुनिल तटकरे के करिबी है। तटकरे ने शिवसेना पर आरोप लगाते हुए कहा की शिवसेना एक तरफ तो सत्ता में है और वहीं दूसरी तरफ विपक्ष कि भी भूमिका निभा रही है। जिसका एनसीपी पर कोई असर नहीं होगा।