Advertisement

18 फरवरी से शुरु होगा राज्य का बटज सत्र

30 नवंबर को राज्य का शीतकालिन अधिनेशन सत्र खत्म हुआ

18 फरवरी से शुरु होगा राज्य का बटज सत्र
SHARES

30 नवंबर को राज्य का शीतकालिन अधिवेशन सत्र खत्म हुआ। इसके साथ ही अगले साल होनेवाले बजट सत्र की तारीख का भी ऐलान कर दिया गया। विधान परिषद के अध्यक्ष रामराज नायक-निंबालकर और असेंबली के अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे ने बजट सत्र की तारीखों का ऐलान किया। 18 फरवरी से राज्य सरकार का बजट सत्र शुरु हो जाएगा।

अक्टूबर में हो सकते है राज्य विधानसभा के चुनाव
बताया जा रहा है बजट 27 फरवरी को वित्त मंत्री सुधीर मुंगंटीवार द्वारा असेंबली में प्रस्तुत किया जाएगा। देवेंद्र फड़णवीस सरकार का इस कार्यकाल का ये आखिरी बजट होगा क्योकी मई में लोकसभा चुनाव होने की उम्मीद है जबकि विधानसभा चुनाव अगले साल अक्टूबर में आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़े- मुंबई से दूबई वाया अंडर वॉटर हाइपरलूप!

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें