Advertisement

दो लोग चला रहे है सरकार, जल्द से जल्द बुलाया जाए अधिवेशन- अजीत पवार


दो लोग चला रहे है सरकार, जल्द से जल्द बुलाया जाए अधिवेशन- अजीत  पवार
SHARES

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( ncp) के नेता और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष नेता अजीत पवार ( ajit pawar)  ने सोमवार को एकनाथ शिंदे( Eknath shinde)  और देवेंद्र फड़णवीस( Devendra fadanvis)  पर आरोप लगाते हुए कहा की मौजूदा समय में महाराष्ट्र में सिर्फ दो लोग ही सरकार चला रहे है।   पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में बाढ़ के कारण राज्य को पुनर्वास और मदद के लिए प्रयासों की जरूरत है और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस मामले में जरा भी ध्यान नहीं दे रहे है।  

बहुमत के बाद भी कैबिनेट विस्तार क्यो नहीं?

अजीत पवार ने कहा की " अगर एकनाथ शिंदे सरकार के पास बहुमत है तो फिर कैबिनेट विस्तार में इतना समय क्यो लग रहा है?, आपने विधानसभा सत्र क्यों नहीं बुलाया? आपको ऐसा करने से कौन रोक रहा है? क्या दो आदमी सरकार अच्छी लगती है? लोकतंत्र में यह अच्छा नहीं लगता,  कैबिनेट विस्तार क्यों नहीं हुआ यह केवल फडणवीस और शिंदे को ही पता है। ”

उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसे संकट और बारिश से प्रभावित किसानों की भावनाओं का प्रबंधन उन्हें मौद्रिक अनुदान और सामग्री के साथ करना समय की जरूरत थी। लेकिन कोई पालक मंत्री नहीं हैं।

पवार ने पिछली सरकारों द्वारा लिए गए फैसलों को रोकने की  भी आलोचना की। उन्होने कहा की  “महाराष्ट्र में ऐसा कभी नहीं हुआ,  पिछले साल विधानसभा में स्वीकृत किए गए कार्य भी ठप पड़े हैं, दूसरी तरफ शिफ्ट हुए लोग तब सरकार में थे, निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए, ”

यह भी पढ़े9 नगर निगमों के आम चुनाव के लिए वार्डवार मसौदा मतदाता सूची 13 अगस्त को होगी जारी

Read this story in English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें