Advertisement

सरकार पर उद्धव का वार


सरकार पर उद्धव का वार
SHARES

कोलाबा - सोमवार को शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उद्धव ने कहा कि सस्ते घर की योजना सरकार की चालाकी है। उसकी इस चालाकी पर सामान्य लोग भरोसा करने वाले नहीं हैं। उद्धव ने कहा कि जलसाक्षरता परदेश में है, यहां पर पानी की स्थिति बिल्कुल अलग है। रेसकोर्स को मुंबई के बाहर करके उस जगह को आम लोगों के मैदान के लिए मुक्त करना चाहिए। जिसके लिए मैं पहल करूंगा। उद्धव ने ये बातें मलनिसारण प्रकल्प के दूसरे चरण के अंतर्गत कुलाबा मलजल प्रक्रिया केंद्र के उद्घाटन के मौके पर कहीं। इस मौके पर युवासेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे, मुंबई के पालकमंत्री सुभाष देसाई, महापौर स्नेहल आंबेरकर, महापालिका आयुक्त अजॉय मेहता उपस्थित रहे।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें