मुंबई - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगाई गई नोटबंदी की मार लगता है अब राजनीतिक पार्टियों पर भी पड़ने लगी है। शायद इसिलिए अब एक ही डंडे में दो पार्टियों के झंडे लगाए जा रहे हैं। बस फर्क इतना है कि जहां बीजेपी का झंडा इस डंडे से निकाला जा रहा है तो वहीं राज्य में सत्ता की साथी शिवसेना का झंडा इस डंडे पर लगाया जा रहा है। एक आदमी डंडों से बीजेपी के झंडे निकाल रहा है तो वहीं दूसरा आदमी भी ठीक पीछे बैठकर उन्ही डंडों में शिवसेना के झंडे लगा रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह एक ही डंडे का इस्तेमाल दो पार्टियों के लिए किया जा रहा है। तो क्या राजनीतिक पार्टियों के पास अब झंडे के लिए डंडे खरीदने के भी पैसे नहीं हैं।