वंचित बहुजन आघाड़ी के मुखिया प्रकाश आंबेडकर ने कांग्रेस को दिये गए सीट के ऑफर के लिए 31 अगस्त तक रुकने की बात कही है। प्रकाश आंबेडकर ने कहा की कांग्रेस के जवाब का वो 31 अगस्त तक इंतजार करेंगे जिसके बाद वह अपना अगला कदम उठाएंगे। इसके साथ ही उन्होने कहा की MIM के साथ भी उनकी बातचीत जारी है और उन्हे पूरी उम्मीद है की MIM के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन विधानसभा चुनाव के लिए जरुर होगा।
प्रमोशन में हो आरक्षण
मंगलवार को एक प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रकाश आंबेडकर ने कहा की ओबीसी समुदाय को प्रमोशन में आरक्षण मिलना चाहिये। इसके साथ ही उन्होने कहा की अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो ओबीसी समुदाय के लिए एससीऔर एसटी की तरह की अलग से शिक्षा के लिए बजट निकालेगी।
इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में प्रकाश आंबेडकर और असद्दिन ओवैसी की
MIM
पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा था और कांग्रेस एनसीपी की सीटों पर अच्छी खासी सेंधमारी की थी। दोनों पार्टियों ने मिलाकर एक संयुक्त गठबंधन बनाया और कांग्रेस को लगभग 10
सीटों का नुकसान किया।