Advertisement

Bigg Boss 14: रूबीना का कचरा वाला कदम पड़ा भारी, नहीं तो अभिनव, जैस्मीन हासिल कर लेते इम्युनिटी

सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और बाकी तूफानी सीनियर्स कहते नजर आए थे, कि निश्चित ही निक्की पक्षपात कर रही थी, पर रुबीना ने जो किया उससे निक्की के डिसीजन को बल मिल गया।

Bigg Boss 14: रूबीना का कचरा वाला कदम पड़ा भारी, नहीं तो अभिनव, जैस्मीन हासिल कर लेते इम्युनिटी
SHARES

बिग बॉस (Bigg Boss) 14 धीरे-धीरे मजेदार होता जा रहा है। सारा गुरपाल (Sara Gurpal) के घर से बाहर निकलने के बाद बिग बॉस ने कंटेस्टेंट को दो टीम में बांटकर गार्डनिंग का टास्क दिया था। पर शायद यह कोई भी नहीं जानता रहा होगा कि यह टास्क इम्युनिटी के लिए बहुत ज्यादा खास होने वाला है। हालांकि इसे खेलने में किसी भी कंटेस्टेंट ने कोई कसर नहीं छोड़ी पर रुबीना दिलायक (Rubina Dilaik) ने एक ऐसी गलती कर दी जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। हो सकता है कि रुबीना यह गलती नहीं करतीं तो तस्वीर कुछ और होती।

रूबीना की टीम में अभिनव शुक्ला, जैस्मीन भसिन, जान और शहजाद देओल थे। साथ ही पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) की टीम में एजाज खान, राहुल वैद्य, निशांत सिंह थे। इन दोनों टीम की संचालक थीं निक्की तंबोली (Nikki Tamboli)। इन दोनों टीम को टास्क दिया गया था, कि इन्हें मिट्टी, फूल आदि एकत्र करके गार्डन सजाना है। गार्डन सजावट के लिए तूफानी सीनियर्स हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला ने दुकानें खोली थी। अब सजावट का सामान पाने के लिए कंटेस्टेंट को सीनियर्स को इम्प्रेस करना होता था। यह काम राहुल वैद्य, रुबीना और जैस्मीन ने बहुत अच्छे से किया। पर सामान लेने के बाद सबसे मुश्किल था गार्डन सजाना क्योंकि टीमों को हक था कि वे एक दूसरे के गार्डन को उजाड़ सकते हैं। 

इस दौरान निक्की पर पवित्रा की टीम का पक्षपात करने का भी रूबीना की टीम ने आरोप लगाया। यहां तक कि बात इतनी आगे बढ़ गई की निक्की तंबोली ने जैस्मीन भसिन को अपशब्द तक कह दिए। जिससे जैस्मीन काफी व्यथित हो गईं। एक वक्त आया जब दोनों टीम के गार्डन तैयार हो गए। पर देखते ही देखते दोनों टीमों ने एक दूसरे के गार्डन उजाड़ दिए। यहां तक तो ठीक था, पर आखिर में रुबीना ने पवित्रा पुनिया वाली टीम के गार्डन में कचरा लाकर डाल दिया। 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 14: रुबीना, अभिनव समेत तीन और कंटेस्टेंट इस हफ्ते के लिए हुए नॉमिनेट

इसके बाद बिग बॉस के कहने पर संचालक निक्की ने पवित्रा की टीम बी को विजयी करार दे दिया। बिग बॉस ने कहा निक्की तंबोली के निर्णय के मुताबिक टीम ए घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट होती है और टीम बी विजयी होकर एक हफ्ते के लिए खुद को घर में सेफ करती है। 

इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और बाकी तूफानी सीनियर्स कहते नजर आए थे, कि निश्चित ही निक्की पक्षपात कर रही थी, पर रुबीना ने जो किया उससे निक्की के डिसीजन को बल मिल गया। यही बात पवित्रा बोल रही थी कि जो रुबीना ने फेका है, उसे हम खाते हैं।

अगर बारीकी से देखा जाए तो मालुम पड़ता है कि रूबीना का कदम गलत था। अगर रुबीना ऐसा नहीं करती और फिर भी निक्की पवित्रा की टीम को जिताती तब तूफानी सीनियर्स भी निक्की पर सवाल खड़े कर सकते थे। पर रुबीना के एक गलत कदम ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 14: ये 3 कंटेस्टेंट माने जा रहे हैं शो के बड़े दावेदार

Read this story in English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें