बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) के कर्मचारी बुधवार को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चले गए। अपनी मांगो के लिए बेस्ट कर्मचारियों ने मंगलवार रात से ही आंदोलन शुरु कर दिया है। अपनी लंबित मांगो को लेकर बेस्ट कर्मचारियों ने वडाला डेपो पर उपोषण शुरु कर दिया है। BEST संयुक्ता कामगार क्रुति समिति के अध्यक्ष शशांक राव का कहना है की जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती है तब तक उनका उपोषण जारी रहेगा।
हालांकी उद्धव ठाकरे, बीएमसी कमिश्नर और बेस्ट प्रबंधन के साथ हुई बैठक में बीएमसी का कहना है कि वह 7 वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करेगी, जिसके लिए789 करोड़ रुपये देने के लिे वह तैयार है। हालांकी बेस्ट कर्मचारी युनियन का कहना है की यह रकम काफी कम है।
आपको बता दें कि बेस्ट कर्मचारी अप्रैल 2016 से ही लंबित पड़े वेतन को लेकर सातवें आयोग को लागू करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही इनकी मांगों में बेस्ट के बजट को बीएमसी के बजट में विलीन करना, बीएमसी कर्मचारियों की तरफ इन्हें भी बोनस और अतिरिक्त फंड देने जैसे मुद्दे शामिल हैं।