करी रोड- नए साल में मध्य रेलवे के करी रोड स्टेशन पर नए टिकट घर बांधा जाएगा। दिव्यांगो के लिए बायो - टॉयलेट की स्थापना की जाएगी। नये साल से इस कार्य की शुरुआत हो जाएगी।
प्रवाशी अच्युत पाडावे का कहना है करी रोड स्टेशन पर प्रवेश द्वार की जगह कम होने के कारण लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। मध्य रेलवे द्वारा उठाए गए इस कार्य से लोगों को राहत जरुर मिलेगी।