Advertisement

एसी ट्रेन का दरवाजा विपरीत दिशा में खुलने से यात्री हुए नाराज


एसी ट्रेन का दरवाजा विपरीत दिशा में खुलने से यात्री हुए नाराज
SHARES

एसी लोकल वैसे भी यात्रियों की कमी से जूझ रही है और अब इसमें आने वाली तकनीकी खराबी कोढ़ में खाज का काम कर रही है। सोमवार दोपहर विरार से चर्चगेट जाने वाली एसी लोकल 1.31 बजे नालासोपारा पहुंची तो यात्री चढ़ने के लिए गेट खुलने का इंतजार करने लगे। गेट तो खुला लेकिन उस तरफ का जहां प्लेटफॉर्म ही नहीं था। ऐसे में यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने का मौका ही नहीं मिला।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि विरार से चर्चगेट के लिए छूटने वाली एसी ट्रेन जैसे ही नालासोपारा पहुंची सभी यात्री चढ़ने के लिए तैयार हो गए, लेकिन ट्रेन का गेट नहीं खुला।यात्री उस समय हैरान रह गए जब गेट विपरीत दिशा वाला खुला यानी उस तरफ का जहां प्लेटफॉर्म ही नहीं था। यही नहीं ट्रेन अपने निर्धारित समय पर चल भी दी। इसके बाद यात्रियों में नाराजगी फ़ैल गयी। 

यात्रियों का कहना था कि एक तो एसी लोकल हफ्ते में मात्र 5 दिन ही चलती है, इसकी मरम्मत के कारण इसे शनिवार और रविवार को नहीं चलाया जाता। इसके बावजूद इसमें अब तकनीकी खराबी आ रही है, तो अब ऐसे में यात्री क्या करें?  

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें