उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर जंघई-सरायकंसराय-सुरियावां के बीच लाइन डबलिंग के चलते मध्य रेलवे के अंतर्गत उत्तर भारत-मुंबई के बीच कई एक्सप्रेस गाड़ियों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। इस वजह से भीड़ के समय में यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मुंबई से उत्तर प्रदेश और बिहार जाना सीजन के समय में बड़ा मुश्किल होता है क्योंकि गाड़ियों का आरक्षण मिलना मुश्किल होता है। ज्यादातर यात्री 4 महीने पहले ही 3-4 दिनों तक लाइन में लगकर आरक्षित टिकट निकाल पाते हैं। इस पर रेलवे एक संदेश भेजकर पल्ला झाड़ ले कि अनिश्चित कारणों से एक्सप्रेस गाड़ी रद्द कर दी गई है, पूरी मेहनत पर पानी फिर जाता है।
खबरों की माने तो उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर जंघई-सरायकंसराय-सुरियावां के बीच लाइन डबलिंग का काम किया जाना है। इस वजह से उत्तर रेलवे ने मध्य रेल से निकलने वाली कई महत्वपूर्ण गाड़ियों को रद्द करने का निर्णय लिया है। गाड़ियां 27 मई से 4 जून तक प्रभावित रहेंगी।