Advertisement

वाराणसी से मुंबई के लिए विशेष ट्रेन

इसके साथ ही रेलवे ने की और महानगरों के लिए विशेष ट्रेन भी शुरु की है।

वाराणसी से मुंबई के लिए विशेष ट्रेन
SHARES

गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सहूलियत के लिए महानगरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसमें मुंबई से वाराणसी के लिए विशेष ट्रेन भी शामिल है।  इसके साथ ही रेलवे ने की और महानगरों के लिए विशेष ट्रेन भी शुरु की है। 

10 जून को मुंबई से वाराणसी के लिए 

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी स्पेशल ट्रेन संख्या (01103) 10 जून को मुंबई से रात पौने एक बजे चलेगी, अगले दिन सुबह 5.40 बजे कैंट पहुंचेगी। यही ट्रेन (01104) 11 जून को वाराणसी से सुबह आठ बजे निकलेगी, जो अगले दिन 12.15 बजे मुंबई पहुंचायेगी।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी स्पेशल ट्रेन संख्या (02101) एक जुलाई को मुंबई से रात पौने एक बजे चलेगी, अगले दिन सुबह 5.40 बजे कैंट पहुंचेगी। यही ट्रेन (02102) दो जुलाई को वाराणसी से सुबह आठ बजे निकलेगी, जो अगले दिन 12.15 बजे मुंबई पहुंचायेगी।


यह भी पढ़े- मुंबई लोकल की महिला' हुई मॉडर्न, साड़ी-घूंघट की जगह पहना फॉर्मल सूट

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें