Advertisement

पश्चिम रेलवे ने नवंबर महीने में जुर्माने से वसूले 14.81 करोड़ रुपये

रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करनेवालों के खिलाफ एक विशेष मुहीम चला रखी है।

पश्चिम रेलवे ने नवंबर महीने में जुर्माने से वसूले 14.81 करोड़ रुपये
SHARES

पश्चिम रेलवे ने बिना टिकट के यात्रा करनेवालों के खिलाफ एक खास अभियन छेड़कर नवंबर महीने में ही 14.81 करोड़ जुर्माने के रकम की वसूली की है। रेलवे ने नवंबर महीने में 2.93 लाख मामले बिना टिकट पकड़े। दरअसल रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करनेवालों के खिलाफ एक विशेष मुहीम चला रखी है।इसके साथ ही रेलवे ने रेलवे स्टेशनों पर बैठनेवाले 245 भिखारियों के साथ साथ 552 अवैध फेरीनवालों के खिलाफ कार्रवाई की।

188 टिकट दलालों के खिलाफ कार्रवाई

नवंबर महीने में ही रेलवे ने 188 टिकट दलालों के खिलाफ भी कार्रवाई की। 12 साल के नीचे 41 छात्रों को महीला डब्बों में यात्रा करने पर भी इन छात्रों को पकड़ा गया।पश्चिम रेलवे की ओर से बिना टिकट यात्रा करने वालों के विरुद्ध नियमित रूप से ऐसे सघन अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाती रही है।

अपने अधिकृत रेल उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा बिना टिकट यात्रा में कमी लाने के उद्देश्य से पश्चिम रेलवे की ओर से हमेशा कारगर कदम उठाये जाते रहे हैं।


यह भी पढ़ेपश्चिम रेलवे अलग अलग स्टेशनों पर लगाएगी लिफ्ट और एलिवेटर

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें