पश्चिम रेलवे ने बिना टिकट के यात्रा करनेवालों के खिलाफ एक खास अभियन छेड़कर नवंबर महीने में ही 14.81 करोड़ जुर्माने के रकम की वसूली की है। रेलवे ने नवंबर महीने में 2.93 लाख मामले बिना टिकट पकड़े। दरअसल रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करनेवालों के खिलाफ एक विशेष मुहीम चला रखी है।इसके साथ ही रेलवे ने रेलवे स्टेशनों पर बैठनेवाले 245 भिखारियों के साथ साथ 552 अवैध फेरीनवालों के खिलाफ कार्रवाई की।
188 टिकट दलालों के खिलाफ कार्रवाई
नवंबर महीने में ही रेलवे ने 188 टिकट दलालों के खिलाफ भी कार्रवाई की। 12 साल के नीचे 41 छात्रों को महीला डब्बों में यात्रा करने पर भी इन छात्रों को पकड़ा गया।पश्चिम रेलवे की ओर से बिना टिकट यात्रा करने वालों के विरुद्ध नियमित रूप से ऐसे सघन अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाती रही है।
अपने अधिकृत रेल उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा बिना टिकट यात्रा में कमी लाने के उद्देश्य से पश्चिम रेलवे की ओर से हमेशा कारगर कदम उठाये जाते रहे हैं।
यह भी पढ़े- पश्चिम रेलवे अलग अलग स्टेशनों पर लगाएगी लिफ्ट और एलिवेटर