Advertisement

घर मे घुसी जंगली छिपकली, मौके पर पहुची अग्निशमन दल!


घर मे घुसी जंगली छिपकली, मौके पर पहुची अग्निशमन दल!
SHARES

पालघर जिले के वसई चुनना गांव के एक सोसायटी में एक बड़ी से जंगली छिपकली घुस गयी जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया। जंगली छिपकली को देखते ही आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी खबर दी। अग्निशमन के जवानों ने मौके पर पहुंच कर छिपकली को पकड़ लिया। बताया जा रहा है की ये जंगली छिपकली 3 फिट लंबी और 5 किलों वजनी थी।


फिलहाल अग्निशमन के जवानों ने इसको पकड़ लिये है और वन विभाग को सौपेगे ताकि इसको जंगल मे छोड़ा जाए । इलाके में इसके पहले भी जंगली जानवरो को आम लोगों के बीच कई बार देखा गया है।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें