अभिनेत्री बॉबी डार्लिंग एक बार फिर से चर्चा में हैं, उन्होंने अपने पति पर घरेलू हिंसा कर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उनसे तलाक की मांग की है और मुआवजे के रूप में 2 करोड़ रूपये की भी डिमांड की है। बता दें कि रमणीक शर्मा बॉबी से 15 साल छोटे हैं। दोनों ने साल फरवरी 2016 में शादी कर ली थी।
बांद्रा फैमिली कोर्ट में बॉबी डार्लिंग की तरफ से जो याचिका दर्ज की गई है उसके मुताबिक बॉबी डार्लिंग ने अपने पति रमणीक शर्मा पर शादी के बाद अपमानजनक व्यवहार और जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा बॉबी ने यह भी कहा है कि उन्होंने शादी के बाद रमणीक शर्मा को अक्टूबर 2016 में मुंबई के ओशिवारा इलाके में स्थति एक फ्लैट गिफ्ट किया था, उसे वापस दिलाया जाए और हर्जाने के तौर पर 2 करोड़ रुपये भी दिलाया जाए।
जबकि रमणीक शर्मा की तरफ से उनके वकील ने बताया कि पाखी शर्मा और रमणीक शर्मा दोनों हिंदू हैं। हिंदू विवाह अधिनियम के तहत ये शादी शून्य मानी जाएगी क्योंकि भारतीय कानून में ऐसा कहीं पर भी दर्ज नहीं है कि कोई परुष लिंग बदलकर महिल बन जाता है तो उसे महिला माना जाएगा।
गौरतलब है कि बॉबी पहले भी अपने पति पर मारपीट करने और अननेचरल सेक्स करने का आरोप लगा चुकीं हैं। अपना सेक्स चेंज करा कर पुरुष से महिला बनी बॉबी डार्लिंग इसी नाम से बॉलीवुड में मशहूर हैं। जब वे पुरुष थीं तो उनका नाम पंकज शर्मा था जो सेक्स चेंज करने के बाद पाखी शर्मा बन गयीं। जब उन्होंने बॉलीवुड में इंट्री की तो बॉबी डार्लिंग बन गयीं।
पढ़ें: बॉबी डार्लिंग घरेलू हिंसा का शिकार, पति पर लगाया अननेचुरल सेक्स का आरोप