Advertisement

मुंबई के फुटपाथ कहां...?


SHARES

मुंबई - मुंबई के फुटपाथ की अवस्था अच्छी नहीं है अब यह बीएमसी आयुक्त अजॉय मेहता ने भी मान ली है। मेहता ने कहा है कि वे खुद अपने अभिभावकों को फुटपाथ पर चलने डरते हैं। इस पर मुंबई लाइव ने मुंबई के फुटपाथ का रिऐलटी चेक किया। बांद्रा, अंधेरी, जोगेश्वरी, मस्जिद बंदर, दादर, मुलुंड, , घाटकोपर, शिवडी नाका आदि जगहों के फुटपाथ की जायजा लिया गया, इस रिऐलटी चेक में बीएमसी आयुक्त पास हो गए। ये फुटपाथ सच में चलने योग्य नहीं हैं कहीं के पेवर ब्लॉक उखड़े हैं, कहीं पर कचरा जमा है तो कहीं कहीं फुटपाथ पर फेरीवालों का कब्जा है। अब आखिर सवाल यह उठता है कि मेहता रिऐलटी से तो रूबरू हैं फिर फुटपाथ की हालत सुधारने के लिए कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाते ?

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें