ट्रेन के ऐसी कोच में महिलाओं का पर्स चोरी करने वाला गिरफ्तार


ट्रेन के ऐसी कोच में महिलाओं का पर्स चोरी करने वाला गिरफ्तार
SHARES

मुंबई से गुजरात जाने वाली ट्रेनों के एसी कोच में चढ़ने वाली हाई प्रोफाइल महिलाओं का पर्स उड़ाने वाले एक ऐसे प्रोफेशनल चोर को बोरीवली जीआरपी की टीम ने गिरफ्तार किया हैं जो सिर्फ मेल ट्रेन के एसी कोच में यात्रा करने वाली महिलाओं को अपना शिकार बनाता था।

महिला ने दर्ज कराई  शिकायत
बोरीवली जीआरपी पुलिस ने बताया कि 18 जून 2018 रात की 11 बजे बोरीवली के प्लेटफार्म नंबर 6 पर गुजरात मेल से मुंबई से अहमदाबाद जाने के लिए ऐसी कोच में नेहा अग्रवाल नाम की महिला चढ़ रही थी, उसी वक्त आरोपी ने महिला का ज्वेलरी वाला पर्स चोरी कर लिया , महिला ने पर्स में 5 लाख 75 हजार की कीमत का ज्वेलरी रखी थी।

यह भी पढ़े-जब दो चोर महिलाओं ने भरे बाजार में फाड़े अपने कपड़े, पुलिस को छूटा पसीना

 ट्रेन स्टेशन कुछ दूर जाने के बाद महिला पर्स को कुछ सामान निकालने के लिए तलास करने लगी तब पता चला कि, उसके बड़े पर्स से ज्वेलरी वाला छोटा पर्स गायब था।जिसके बाद महिला ने पर्स चोरी की शिकायत अहमदाबाद में जाकर दर्ज कराई थी,  1 जुलाई 2018 को यह मामला अहमदाबाद से मुंबई के बोरीवली जीआरपी पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर किया गया था।

जीआरपी ने ली सीसीटीवी की मदद
बोरीवली जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय पाटिल ने बताया कि बोरीवली में मामला ट्रांसफर होने के बाद, सबसे पहले पुलिस ने प्लेटफॉर्म नंबर 6 का सीसीटीवी पुटेज खंगाला जिसमें आरोपी सफेद कपड़ा पहन कर कंधे पर झोला लटकाये जाते हुए दिखा।

 सीसीटीवी में कैद तश्वीरों के आधार पर जीआरपी की टीम आरोपी की तलाश करने लगी और उसी दौरान 5 जुलाई को आरोपी बोरीवली में दिख गया,  पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से उसके मालवणी में स्थित घर से आधा माल बरामद किया और आधा माल गुजरात से बरामद कर 100% रिकवरी कर ली।

पुलिस ने बताया कि 48 वर्षीय श्रीकांत दमानी नाम का आरोपी मालवणी का रहने वाला हैं, और इसके पहले भी इसने मुंबई के पायधूनी और भोईवाड़ा में इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका हैं, साथ ही यह भी जानकारी मिली हैं कि यह आरोपी सिर्फ मुंबई से बाहर जाने वाली ट्रेन के ऐसी कोच की महिला यात्रियों को ही अपना टार्गेट बनाता था।

जानकारी के मुताबिक आरोपी की शादी के कुछ साल बाद ही उसकी पत्नी उसे छोड़ कर चली गयी। पत्नी नही चाहती थी कि वह चोरी करें।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें