जम्मू कश्मीर के अनंत नाग में अमरनाथ यात्रियों में हुए आतंकी हमले में मारे गाये सात लोगों में से दो महिलाएं महाराष्ट्र के डहाणू की आज उनके शव को हेलीकाप्टर से डहाणू लाया गया।
जम्मू कश्मीर के अनंत नाग में अमरनाथ यात्रियों में हुए आतंकी हमले में मारे गाये सात लोगों में से दो महिलाएं निर्मला ठाकुर, उषा सोनकर पालघर जिले के डहाणू की है | आतंकी हमले में डहाणू के तीन लोग यशवंत डोगरे योगिता डोंगरे प्रमोद वजनी जख्मी हुए है ।
इस घटना के बाद क्षेत्र में आतंकियों के विरुद्ध भारी रोष व्याप्त है लोगो ने आतंकवादियो पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है करते हुए पाकिस्तान मुर्दा बाद जम कर नारे लगाए । आतंकी हमले में मारी गई उषा सोनकर के घर गम का माहौल बना हुआ उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हुआ है ।
डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।
मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे)