Advertisement

जब जेठा लाल के पीछे पड़ा 'उपमा'!


जब जेठा लाल के पीछे पड़ा 'उपमा'!
SHARES

जब आपको खाने में कोई चीज पसंद ना आए और वही डिश आपको बार बार लाकर दी जाए तो सोचिए जरा कैसा लगेगा। यह हुआ है सब टीवी के लोकप्रिय सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठा लाल के साथ।

सुबह सवेरे तैयार होकर जेठालाल 'चटपटा' सोचकर नाश्ते के लिए बैठता है पर दया उसके सामने रख देती है टमाटर उपमा। जेठालाल तुरंत बहाना बनाता है कि उपमा से उसे एसिडिटी हो जाती है। पर किस्मत देखो - इतने में बबिता गाडा परिवार के लिए अपने हाथ का बना नाश्ता लाती है और वो भी उपमा ही निकलता है। अपने ही झूठ में फंसा जेठालाल बबिता के हाथ का उपमा नहीं खा पाता। नहीं तो लोग प्यार में तो जहर भी खा जाते हैं, वह तो उपमा ही है।

Advertisement

घर से निकल कर जेठालाल अपने दोस्त तारक को पकड़कर अपने साथ होटल में नाश्ता कराने ले जाता है। वो पाव भाजी और समोसे का सपना देख रहा है पर होटल में नाश्ते में खाली उपमा ही बचा है। परेशान और भूखा जेठालाल जब दुकान पर पहुंचता है तो देखता है कि बावरी सबके लिए नाश्ता लायी है। अब सोंचो कि डब्बा खुलने पर क्या निकलता है? क्या जेठालाल आज भूखा ही रह जायेगा?

इतना ज्यादा उपमा देखकर तो शायद कोई भी इस डिश को नहीं खायेगा। शूटिंग के बाद कम से कम एक महीने तक तो मैं उपमा नहीं ही  खा सकता। हंसते हुए जेठालाल यानि कि दिलीप जोशी ने कहा।

Advertisement

इस  ट्रैक का प्रसारण  आज यानी 15  सितंबर 2017 से तारक मेहता का उल्टा चश्मा पर शुरू होगा।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें