Advertisement

मनसे का नया पैंतरा, बैंकों में मराठी भाषा में हो कामकाज


मनसे का नया पैंतरा, बैंकों में मराठी भाषा में हो कामकाज
SHARES

मराठी माणूस और मराठी भाषा की राजनीति करने वाली मनसे ने अब एक और नया शिगूफा छोड़ा है। मनसे ने कहा है कि महाराष्ट्र में काम करने वाले सभी बैंकों में मराठी भाषा में कामकाज होना चाहिए, नहीं तो मनसे अपने स्टाइल में आन्दोलन करेगी। अभी हाल ही में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने ठाणे में एक रैली के दौरान यह कहा था कि महाराष्ट्र में स्थित सभी बैंकों में मराठी भाषा में व्यवहार करना चाहिए।  इसे देखते हुए सोमवार को कुछ मनसे के कार्यकर्ताओं ने बीकेसी में स्थित पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक और इलाहाबाद बैंक के मुख्यालय में जाकर वहां के व्यवस्थापक को इस विषय में एक ज्ञापन सौंपा। 


नहीं तो मनसे करेगी आन्दोलन

मुंबई लाइव से बात करते हुए बांद्रा इलाके के उपविभाग अध्यक्ष अखिल चित्रे ने कहा कि रिजर्व बैंक का यह नियम है कि बैंकों को स्थानीय भाषा में सभी कार्य करना चाहिए। हमने सभी बैंकों से निवेदन किया है। अगर वे मानते हैं तो ठीक, नहीं तो मनसे अपने स्टाइल में आंदोलन करेगी। 

अंतर्राष्ट्रीय बैंकों में भी लागू

चित्रे ने आगे कहा कि बीकेसी में सभी बैंकों के हेड ऑफिस हैं, हमने अभी मात्र 3 बैंकों में ही निवेदन दिया है। कुछ दिनों में यह निवेदन सभी बैंकों में दिए जाएंगे। हमारी यह मांग केवल भारतीय बैंकों में ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय बैंकों के लिए भी है। 

चित्रे के अनुसार बैंक हिंदी, अंग्रेजी में काम करें हमें उसका विरोध नहीं है लेकिन मराठी को काम के लिए अनिवार्य करना पड़ेगा। 



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें