घाटकोपर - बीएमसी चुनाव अब बस कुछ ही महिनें दूर है, जिसे दखते हुए हर पार्टी के नेता और नगरसेवक अपने द्वारा किये गए कार्यों को प्रचार के माध्यम से जनता तक पहुंचाना चाहते है। प्रचार के लिए नेता सबसे ज्यादा होर्डिग्स का इस्तेमाल करते है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला घाटकोपर में। नगरसेविका भारती बावदाणे ने अपने इलाके में एक होर्डिग लगाया है। जिसमे उन्होने इलाके में पानी की समस्या खत्म करने का दावा किया है। लेकिन यह होर्डिंग लगाते समय उन्होने किसी भी तरह की कोई इजाजत नही ली। तो वही स्थानिय रहिवासी डॉ. सुभाष भोसले का कहना है की इलाके में पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है। पानी की स्थिती में कोई सुधार नहीं हुआ है। तो वही दूसरी तरफ पंतनगर में नगसेविका राखी जाधव ने सावरकर चौक , स्मारक पर लादी बैठाने और मैदान के नुतनीकरण का दावा करते हुए एक होर्डिंग लगाी है लेकिन स्थानि निवासी विद्या घोलप का कहना है की वो कभी इस इलाके में दिखी ही नही। भले ही नगरसेवक प्रचार प्रसार के माध्यम से अपने कथित कार्यों को जनता तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे है लेकिन इससे नेताओं में हड़बड़ी तो साफ देखी जा सकती है।