Advertisement

महापौर स्नेहल आंबेकर की प्रतिष्ठा दांव पर


SHARES

वरली - महापालिका चुनाव में शिवसेना के अनेक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। जिसमें पूर्व महापौर मिलिंद वैद्य, वर्तमान महापौर स्नेहल आंबेकर और पूर्व महापौऱ विशाखा राऊत शामिल हैं। रविवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियों ने सड़क पर उतर कर चुनाव प्रचार किया। मुंबई की महापौर स्नेहल आंबेकर भी चुनाव प्रचार में पूरी तरह से व्यस्त नजर आई। वरली के प्रभाग क्रमांक 198 से शिवसेना की उम्मीदवार के तौर पर उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। उनके समर्थन में कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर प्रचार किया।

प्रभाग क्रमांक 198 में आंबेकर को भाजपा,आरपीआई के उम्मीदवार कुणाल कदम और मनसे के विनायक म्हशिलकर से कड़ी टक्कर मिल रही है। स्नेहल आंबेकर को इस बार भी जीत का पूरा भरोसा है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें