मुंबई में मुंबादेवी मंदिर और सिद्धिविनायक मंदिर में लाखों भक्त अपनी अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आश्वासन दिया है की मुंबई के सिद्धिविनायक की तरह की अब मुंबादेवी मंदिर के लिए भी राज्य सरकार ट्रस्टी की नियुक्ति करने जा रही है। बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शितकालीन सत्र के दौरान विधानसभा में इस बात का आश्वासन दिया।
कांदिवली के वॉर्ड क्रमांक 21 से बीजेपी की प्रतिभा गिरकर विजयी
दरअसल बीजेपी विधायक राज पूरोहीत ने सरकार के सामने बात रखी थी की मुंबई का सबसे पूराने मंदिरों मे से एक होने के बाद भी अभी तक मुंबादेवी मंदिर का विकास नहीं हो पाया है, साथ ही मुंबादेवी की सुविधाओं के बारे में भक्तों ने कई बार इसकी शिकायत भी की है।
मुंबई बैंक घोटाले की जांच जारी - राज्य सरकार
राज पूरोहीत ने मांग रखी थी की सिद्धिविनायक मंदिर और पंठरपूर जैसे ट्रस्ट की तरह राज्य सरकार इस मंदिर के लिए भी ट्रस्टी की नियुक्ती करे और इस मंदीर का कार्यभार अपने हाथ में ले। जिसपर बुधवार को राज्य सरकार ने ये फैसला लिया की अब इस मंदिर की देखभाल करने के लिए सरकार एक ट्र्स्ट बोर्ड का भी गठन करेगा।