मुंबई - कोल्ड प्ले कार्यक्रम को लेकर सियासत गरमा उठी है। कांग्रेस और राष्ट्रवादी ने इसका कड़ा विरोध जताया है। उनका सवाल है कि विदेशी बैंड राज्य की गरीबी कैसे दूर करेंगे? सरकार को इसकी जानकारी देनी चाहिए।
कोल्ड प्ले ब्रिटिश बैंड के कार्यक्रम का आयोजन बांद्रा स्थित एमएमआरडीए के मैदान में किया जाना है। जिसके किराए में एमएमआरडीए ने 75 फीसदी की छूट दी है, साथ ही मनोरंजन कर भी माफ किया गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन ग्लोबल सिटीजन या सामाजिक संस्था कर रही है। मुंबई लाइव से बात करते हुए मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने कहा कि कोल्ड प्ले कार्यक्रम का आयोजन राजनैतिक लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है। वहीं एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि इस सरकार द्वारा मराठी कार्यक्रमों के लिए किसी तरह की मदद नहीं की जाती पर विदेशी कलाकारों के कार्यक्रमों पर खैरात बांटी जा रही है। इससे गरीबों की कैसे मदद होने वाली है? वही बीजेपी ने इस मुद्दे पर मौन धारण किया हुआ है।