Advertisement

ई वॉर्ड से कांग्रेस और शिवसेना को मिली 2-2 सीटें


ई वॉर्ड से कांग्रेस और शिवसेना को मिली 2-2 सीटें
SHARES

सीएसटी – ई वॉर्ड में सात सीटों पर हुए चुनावी दंगल में कांग्रेस और शिवसेना को 2-2 सीट मिली जबकि बीजेपी,सपा,अखिल भारतीय सेना को एक-एक सीट से संतोष करना पड़ा। प्रभाग क्रमांक 207 से बीजेपी की सुरेखा लोखंडे 6500 मतों से जीती। 

208 प्रभाग से शिवसेना के रमाकांत रहाटे तो 209 से शिवसेना के यशवंत जाधव विजयी हुए। प्रभाग 211 से सपा के रईस शेख 9455 मतों से विजयी हुए। अखिल भारतीय सेना की गीता गवली एक बार फिर से प्रभाग क्रमांक 212 से विजयी हुयी। 213 से कांग्रेस के जावेद जुनेजा ने अपने नगरसेवक पद को कायम रखते हुए जीत दर्ज की तो 210 में कांग्रेस की उम्मीदवार सोनम जामसुतकर 9589 विजयी हुयी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें