Advertisement

कांग्रेस मुक्त भारत को कभी भी हमारा समर्थन नहीं- उद्धव ठाकरे

शिवसेना और बीजेपी में गठबंधन है, उद्धव का यह बयान बीजेपी की विचारधारा के ठीक विपरीत है।

कांग्रेस मुक्त भारत को कभी भी हमारा समर्थन नहीं- उद्धव ठाकरे
SHARES

लोकसभा चुनाव से पहले शिवसेना सांसद और पत्रकार संजय राउत ने 'सामना' के लिए शिवसेना का कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का इंटरव्यूह लिया। इस इंटरव्यूह में उद्धव ठाकरे ने जो सबसे महत्वपूर्ण बात कही वो यह कि, उन्हें बेजीपी द्वारा चलाए जा रहे 'कांग्रेस मुक्त भारत' जरा भी रास नहीं आई, वे इसका विरोध करते हैं। यह बात जरुरी इसीलिए भी है कि शिवसेना और बीजेपी में गठबंधन है, उद्धव का यह बयान बीजेपी की विचारधारा के ठीक विपरीत है।

'देश में विपक्ष का होना भी जरूरी'
इस इंटरव्यूह के दौरान संजय राउत ने उद्धव से कई प्रश्न पूछा था, इसी में एक प्रश्न यह भी शामिल था। संजय ने उद्धव से पूछा था कि, क्या कांग्रेस मुक्त भारत ही सभी समस्याओ का हल है? इस प्रश्न पर उत्तर देते हुए उद्धव ने कहा कि, कांग्रेस मुक्त भारत बात से शिवसेना कभी सहमत नहीं है, क्योंकि देश में विपक्ष का होना भी जरूरी है। 

'विपक्ष अधिक जिम्मेदार'
इस प्रश्न का जवाब देते हुए उद्धव ने स्वर्गीय बाल ठाकरे द्वारा कही जाने वाली एक बात का जिक्र भी किया। उद्धव ने कहा कि, बाल ठाकरे कहा करते थे कि इस देश में जितनी जिम्मेदारी एक मुख्यमंत्री की होती है उससे कहीं अधिक जिम्मेदारी विपक्ष की होती है। जनता को न्याय मिले मुख्य रूप से इसकी जिम्मेदारी विपक्ष की ही होती है।

'कांग्रेस के पास दिग्गज नेता'
उद्धव ने कहा, आज देश में कांग्रेस निर्णायक भूमिका में है। हमने कभी नहीं कहा कि, कांग्रेस मुक्त भारत हो या कांग्रेस को नष्ट कर दो। उनके पास नरसिंह राव जैसे नेता थे तो पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जैसे दिग्गज नेता भी हैं। उद्धव ने मनमोहन सिंह के कई अच्छे कार्यों का हवाला भी दिया।

पढ़ें: कन्हैया कुमार पर दिये बयान पर शिवसेना सांसद संजय राउत और सामना को चुनाव आयोग का नोटिस

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें