मुंबई में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी नेता जम कर अपना-अपना प्रचार कर रहे हैं। सभी नेता आम लोगों के बीच जाकर अपना एजेंडा भी बता रहे हैं। साथ ही चुनाव जीत कर आने के बाद वे आम लोगों के लिया क्या करेंगे इस पर भी बात कर रहे हैं।
इसी कड़ी में मुंबई लाइव ने उत्तर मध्य मुंबई से कांग्रेस की उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रिया दत्त (priya dutt) से बात की। प्रिया ने हर मुद्दे पर खुल कर अपनी राय रखी। उन्होंने गरीबी और हाउसिंग से लेकर औरतों के हक़, बेरोजगारी सहित नाईट लाइफ पर भी बात की। यही नहीं उन्होंने प्रिया ने यह भी कहा कि अगर वह जीत कर आती है तो गांजा को स्वास्थ्य के मद्देनजर वैध करने की मांग करेगी।
प्रिया दत्त ने और भी किन किन मुद्दों पर बात की आप भी देखिये यह विडियो: