मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने गड्ढों को लेकर बीएमसी सहित शिवसेना और बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। बीएमसी द्वारा सभी गड्ढों को 48 घंटे के अंदर भरे जाने की घोषणा की मियांद पूरी होने पर निरुपम ने कहा कि अभी भी शहर में कई गड्ढे बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब गड्ढों में गिरने से किसी शख्स की एक भी मौत होती है तो वे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उद्धव ठाकरे, मेयर और म्युनिसिपल कमिश्नर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे।
'तो सीएम और उद्धव के खिलाफ कराऊंगा केस'
सनजय निरुपम ने कहा कि बीएमसी ने 48 घंटों के भीतर सभी गड्ढों को भरने का वादा किया गया था। 48 घंटे शनिवार को ही बीत चुके हैं लेकिन अब भी शहर में करीब 20 हजार गड्ढे वैसे के वैसे ही हैं। निरुपम ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोग गड्ढों में गिर कर मर रहे हैं लेकिन बीएमसी को लोगों के इसकी परवाह नहीं है। धमकी देते हुए उन्होंने आगे कहा कि अगर मुंबई में गड्ढों के चलते एक भी मौत हुई तो वे खुद सीएम, उद्धव ठाकरे और म्युनिसिपल कमिश्नर अजोय मेहता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे।
'गड्ढा गिनो आंदोलन'
आपको बता दें कि संजय निरुपम मुंबई की सड़कों पर बने गड्ढों के लिए बीजेपी और शिवसेना के खिलाफ 'गड्ढा गिनो' नाम से आंदोलन छेड़ रखा है। इस आंदोलन के कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्त्ता सड़क के गड्ढों को भर कर उसमें कमल लगा रहे हैं। गौरतलब है कि गड्ढों की वजह से अब तक ५ लोग 5 लोगों की मौत हो चुकी हैं।