मुंबई - मुंबई के मेयर पद के लिए मतदान की तारीखों में गड़बड़ी शुरु हो गई है। जहां पहले 9 मार्च को मेयर के लिए मतदान होने थे तो वहीं अब ये मतदान 8 मार्च को किए जाएंगे, जिसका फैसला प्रशासन ने लिया है। ऐसे में अब ये मुद्दा खड़ा हो गया है कि 8 मार्च को कौन-कौन मतदान कर पाएंगे। तकनीकी तौर पर 8 मार्च तक बीएमसी के मौजूदा नगरसेवकों की सदस्यता रहेगी। जो 8 मार्च की रात 12 बजे तक रहेगी। ऐसे में अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि इस मतदान में नये नगरसेवक वोट करेंगे या फिर नये और पुराने दोनों?
बीजेपी और शिवसेना दोनों पार्टियां मेयर पद के लिए अपनी एड़ी चोटी का जोड़ लगाया है। अब आने वाले दिनों में ये स्पष्ट होगा की मेयर किस पार्टी का बनेगा।
उत्तरप्रदेश के चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने 8 मार्च को मेयर के लिए मतदान का प्रस्ताव प्रशासन के पास भेजा है। बीएमसी कमिश्नर ने 8 मार्च की तारीख को ध्यान मे रखते हुए तैयारी शुरु कर दी है। बीएमसी के नियमों के अनुसार मौजूदा नगरसेवकों का कार्यकाल 8 मार्च रात 12 बजे तक है, ऐसे में अगर 8 मार्च को मेयर के लिए मतदान होते हैं तो शिवसेना के सारे नगरसेवक इस मतदान में भाग लेंगे। जिसकी जानकारी तृष्णा विश्वासराव ने दी है। तृष्णा विश्वासराव नें मुंबई लाइव को बताय़ा कि 8 मार्च को होनेवाले मतदान के लिए हमारा विरोध है।