मुंबई - एकबार फिर बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। किरीट सोमैया ने अपनी संपत्ति वेबसाइट पर जाहिर की है। इसी के बाद सोमैया ने कहा है कि उद्धव ठाकरे भी अपनी संपत्ति जाहिर करें। इसके अलावा सोमैया ने 7 कंपनियों की लिस्ट जाहिर की है, उन्होंने कहा है कि उद्धव ठाकरे स्पष्ट करें कि उनका इन कंपनियों के साथ क्या संबंध है। इन 7 कंपनियों में से 2 कंपनियों पर सेबी ने रोक लगा दी है। इन 2 कंपनियों में छगन भुजबल का भी पैसा लगा हुआ है, इस तरह का आरोप सोमैया ने उद्धव ठाकरे पर लगाया है। सोमैया ने इशारा किया है कि अगर इस सब में उद्धव ठाकरें ने स्पष्टीकरण नहीं दिया तो वे सारे पेपर्स मीडिया के हवाले कर देंगे।