Advertisement

मनसे की बाइक रैली, लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे


मनसे की बाइक रैली, लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
SHARES

पाकिस्तान के विरोध में और कुलभूषण के समर्थन में रविवार को मनसे ने बाइक रैली निकाली। इस रैली में बड़े पैमाने पर मनसे के महिला और पुरुष कार्यकर्ता सहित स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए थे। 

इस रैली का नेतृत्व मनसे के बाला नादगांवकर और दत्ता नरवणकर कर रहे थे। यह बाइक रैली न्यू हिंद मिल म्हाडा से शुरू हुयी और डीपी वाडी नाका-घोडपदेव पर आकर समाप्त हुयी। 

इस रैली में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे कार्यकर्ता लगा रहे थे। आपको बता दें कि भारत के पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान ने जासूसी के आरोप में फांसी की सजा सुनाई है जिसका पूरे भारत में विरोध हो रहा है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें