दादर - मनसे द्वारा प्रदर्शित किया गया एक बैनर इन दिनों शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बैनर में मराठी की एक लोककथा का आधार लेकर लिखा गया है' मी खड्डे केले तर बुड बुड घागरी' जिसका मतबल होता है की जिसने गलत काम किया है उसको उसकी सज़ा मिलती है।
बीएमसी चुनाव कि तारीख जैसे जैसे करिब आते जा रहे है। वैसे वैसे एक दूसरे के खिलाफ प्रचार तेज होते जा रहे है। मनसे इस नए बैनर से शिवसेना पर निशाना साधती दिख रही है।