अपने कार्यों से अधिक अपने बयानों के अधिक चर्चा में रहने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार अब दूसरों को नसीहत देते हुए नजर आ रहे हैं। विधानसभा में जीएसटी विधेयक पर किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए अजित पवार ने कहा कि सोच समझ कर नहीं बोलने से क्या अनर्थ होता है इसका परिणाम मैं भुगत चूका हूं, सब सहन करके मैं यहां तक आया हूं। रावसाहेब दानवे ने किसानों को साला कहा जो उन्हें नहीं कहना चाहिए था। हमसे गलती हुई इसीलिए हम विपक्ष में बैठे हैं।
गौरतलब रहें कि एनसीपी अजित पवार सुखा ग्रस्त किसानों पर विवादित बयान देकर फजीहत झेल चुके हैं।
डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।
मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें)