Advertisement

एसबीआई अध्यक्षा अरूंधती भट्टाचार्यां के खिलाफ हक्कभंग की सूचना


एसबीआई अध्यक्षा अरूंधती भट्टाचार्यां के खिलाफ हक्कभंग की सूचना
SHARES

मुंबई - विधानसभा में विरोधी पक्षनेता राधाकृष्ण विखे पाटील ने एसबीआई चेयरमैन अरूंधती भट्टाचार्य के खिलाफ विधानसभा में हक्कभंग की सूचना दी है। अरूंधती भट्टाचार्यां ने कुछ दिनों पहले बयान दिया था की वो किसानो की कर्जमाफी के पक्ष में नहीं है।

राधाकृष्ण विखे पाटील ने कहा की अरूंधती भट्टाचार्यां पॉलिसी मेकर नही है। उन्हे किसानों की कर्जमाफी के संबंध में निर्णय लेने का अधिकार नहीं है। वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा की सबी को अपना विचार रखने का हक है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें