मुंबई - मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने पत्रकारों की क्लास ली। मासिक मैगजिन या समाचार पत्र निकलने के इच्छा राज ठाकरे ने व्यक्त की।इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कई पत्रकारों ने मिलकर दिवाली अंक निकाला जिसका विमोचन सोमवार को मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के हाथों किया गया। इस मौके पर राज ठाकरे ने मासिक मैगजिन या समाचार पत्र निकालने की इच्छा जताई। तो वही राज ठाकरे ने कहा की वरिष्ठ पत्रकार और सहित्यकार नोटबंदी पर अपनr भूमिका स्पष्ट नहीं कर रहे है। इमरजेंसी के समय कई पत्रकारों ने खुलकर कई बातों पर अपना विरोध दर्ज किया था। लेकिन आज के पत्रकार कई बातों पर खुल कर अपना मत नहीं रखते। तो वही कई बार जब न्यूज चैनल भी गलत खबरें दिखाते है तो वो भी इस खबर पर मांफी नहीं मांगते। सिर्फ सामाचार पत्र हि अपनी गलत खबरों के लिे मांफी मागते है।