Advertisement

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया 25 फरवरी से देशभर में करेगी भूमी मुक्ति आंदोलन - रामदास आठवले

यह घोषणा सोमवार को केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (ramdas athawale) ने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान कही।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया 25 फरवरी से देशभर में करेगी भूमी मुक्ति आंदोलन - रामदास आठवले
SHARES

देश मे गरीबी की दर कम करने के उद्देश्य से सभी गरीब भूमिहीनो को 5 एकड़ जमीन देने के लिए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (Republican party of india) 25 फरवरी से देशभर में भूमि मुक्ति आंदोलन करेगी। यह घोषणा सोमवार को केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (ramdas athawale) ने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान कही।

इस बैठक में आगामी 5 राज्यो में होने वाले विधानसभा चुनावो के मद्देनजर रणनीति तैयार की गयी। वही पश्चिम बंगाल (west bengal) में भारतीय जनता पार्टी (bjp) को जिताने व ममता बनर्जी (mamta banerjee) को हराने का हमने लक्ष्य निर्धारित किया है,जिसके मद्देनजर हमने पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन करने का निश्चय हमने किया है।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने अपने वक्तव्य में कहा कि, पश्चिम बंगाल, केरल, आसाम, तमिलनाडु और जम्मू कश्मीर इन पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में भाजपा से गठबंधन करने के लिए जेपी नड्डा (j.p nadda) से मुलाकात करेंगे।

रामदास आठवले ने आगे कहा कि इन पांच राज्यों में जिन सीटों पर भाजपा से गठबंधन नही होगा, वहा पर आरपीआई (rpi) अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।  

इस बैठक के दौरान नए कृषि कानून और कोरोना (Covid19) जैसी वैश्विक महामारी के दौरान लोकड़ाऊंन और अन्य उचित कदम उठाकर लाखो लोगों की जान बचाने का उल्लेखनीय कार्य करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया।

इस बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, सीमाताई आठवले,आरपीआई के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश महातेकर, एम वेंकटेश्वर, एमडी शेवाले,काकासाहेब खंबालकर, राजीव मेनन, शकील सैफी, दयाल बहादुर,फादर,यशपाल आर्य,फादर सुसाई,विनोद निकालजे, मृत्युंजय मलिक, नुसरत जहां ,अनिल बाबा, पवन गुप्ता, विशेष देवरी, शशि कुमार, एडवोकेट एपी शिम्बी,हेमन्त रनपीसे, सुनील मोरे सहित देशभर से नेतागण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें