बांद्रा - मनसे के महासचिव संजय घाड़ी ने मनसे को करारा झटका देते हुए अपने कार्यकर्ताओं के साथ शिवसेना का दामन थाम लिया है। संजय घाड़ी और राज ठाकरे बचपन के दोस्त हैं, दोनों एक साथ पढ़ते थे। जब शिवसेना ने विद्यार्थी सेना का निर्माण किया तब बाला साहब ने उसकी बागडोर राज ठाकरे के हाथ में सौंप दिया। उस समय भी संजय राज ठाकरे के साथ विद्यार्थी सेना में कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े थे। जब राज ठाकरे ने मनसे पार्टी बनाई उस समय भी संजय ने राज का साथ देते हुए मनसे का कार्यभार संभाला था। लेकिन अब संजय मातोश्री जाकर उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना में शामिल हो गये हैं। अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि संजय का यह निर्णय उन्हें कितना सफल बनता है।