महाराष्ट्र के कई इलाको में बाढ़ की स्थिती है। पिछले एक सप्ताह से बारिश का कहर जारी है। लगातर हो रही बारिश से जहां कोल्हापुर में 14 लोगों की मौत हो गई। वहीं सांगली में बचाव दल की एक नाव डूबने से 12 लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने गुरुवार को दी। शिवसेना पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के आदेश के बाद शिवसेना के सभी सांसद , विधायक और नगरसेवको ने अपनी एक महीने की सैलरी बाढ़ पिड़ितों की मदद के लिए देने का फैसला किया है।
पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर ने कहा की " शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सभी सांसद,विधायक और नगरसेवको को आदेश दिया है की वह अपने इस महीने की सैलरी महाराष्ट्र में आए बाढ़ पीड़ितों को दे , राज्य में बाढ़ पीड़ितों की स्थिती को देखते हुए शिवसेना ने ये फैसला लिया है और इसके साथ ही पार्टी हरकदम पर बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है"
महाराष्ट्र पर अब तक 1.35 लाख से अधिक लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से बचाकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। वहीं हजारों लोग अभी भी भोजन, पेयजल, दवाई, बिजली और अन्य आवश्यक चीजें न मिलने पर जूझ रहे हैं।