मुंबई - जहां एक तरफ राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस और शहर बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने बीएमसी में पारदर्शिता को लेकर शिवसेना से गठबंधन तोड़ा था, तो वहीं अब केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट में बीएमसी को पारदर्शिता के मामले में अव्वल दिखाया गया है।
केंद्र सरकार ने देश के 21 महानगरपालिकाओं में पारदर्शिता का सर्वे किया था। जिसकी रिपोर्ट में हैदराबाद और मुंबई महानगरपालिका देश के अव्वल पारदर्शी महानगरपालिकाओं में शामिल है। केंद्र सरकार के इस सर्वे के बाद अब बीजेपी बैकफुट पर दिख रही है और अब वह बीएमसी को छोड़ शिवसेना पर निशाना साधती दिख रही है।
राजनीति की इसी उठापठक के बीच, शिवसेना नेता तृष्णा विश्वास राव और स्थाई समिति के अध्यक्ष यशोधर फड़से ने बीएमसी आयुक्त अजॉय मेहता को मुबारकरबाद दी।