8 नवंबर को नोटबंदी के एक साल पूरे हो गए है। 8 नवंबर 2016 को ही प्रधानमंत्री ने टीवी पर नोटबंदी का एलान किया था। जिसे आज एक साल पूरे हो गए है। इस मौके पर जहां बीजेपी एंटी ब्लैक मनी डे मना रही है तो वहीं कांग्रेस काला दिवस मना रही है। दोनों बी पार्टियों ने अब डिजिटल मीडिया पर अपना प्रचार और भी तेज कर दिया है।
कांग्रेस ने अपने ऑफिसल ट्विटर अकाउंट से नोडबंटी से होनेवाली परेशानियों को दिखाने के लिए एक वीडियो अपलोड किया है।
Objectives of demonetisation have changed more times than @narendramodi has said 'Mitron'.#BJPMoneyLaunderingDay pic.twitter.com/XcK9ZDyIxk
— Congress (@INCIndia) November 8, 2017
तो वही नोटबंदी की खासियत बताने के लिए एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर वीडियों अपलोड किया है।
Here are the benefits of demonetisation, encapsulated in this short film. Have a look. #AntiBlackMoneyDay pic.twitter.com/rPmGUYnTzI
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2017
नोटबंदी के दिन पीएम का दिया हुआ पूरा भाषण यहां सूने