मढ - रिलायंस फाउंडेशन की ओर से मलाड स्थित मढ़गांव व एरंगल गांव के बीएमसी के दो स्कूलों में फुटबॉल का वितरण किया गया। फुटबॉल गुरुवार को विद्यार्थियों को प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसपल कविता वाडे, अनेया अचरेकर,विक्रम कपूर व सह शिक्षक वर्ग उपस्थित थे। रिलायंस फाउंडेशन के अधिकारी अमित भंडारे ने फुटबॉल का वितरण कर खेल के प्रति विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया।