पिछले महीने सीएसएमटी में हुए हिमालया ब्रिज हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने सभी रेलवे स्टेशनों के ब्रिज और FOB के ऑडिट करने का निर्णय लिया था। ऑडिट के बाद कई स्टेशनों पर बने पुलों पर यात्रियों आवाजाही रोक दी गयी। जिन स्टेशनो के पुलों को संदेहजनक पाए गए उनमें पश्चिम रेलवे के मलाड, दादर, मुंबई सेंट्रल और मध्य रेलवे के डोंबिवली और कुर्ला जैसे स्टेशनो शामिल हैं। इसी कड़ी में सीएसएमटी स्टेशन के हार्बर वाले प्लेटफॉर्म नंबर 1 से जुड़ा ब्रिज को भी बंद कर दिया गया। अब इन सभी पुलों की मरम्मत के बाद ही इन्हें खोला जायेगा।
पढ़ें: वानखेड़े स्टेडियम के गेट नंबर 4 को जोड़नेवाला ब्रिज बंद
इसी स्टेशन में मंगलवार को सेंट्रल रेलवे ने प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 से प्लेटफॉर्म 1 की तरफ जाने वाले ब्रिज को भी बंद कर दिया। इस ब्रिज के मरम्मत का कार्य 26 प्रैल तक चलेगा। इस ब्रिज के बंद होने के कारण कई यात्रियों को नाहक ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिना किसी पूर्व सूचना के इस ब्रिज के बंद होने के कारण कई यात्री ऐसे थे हो जिन्हें ब्रिज पर चढ़ कर दोबारा उतरना पड़ा।
पढ़ें: हिमालय ब्रिज हादसे में बीएमसी सहायक अभियंता गिरफ्तार
अभी कुछ दिन पहले ही यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे ने भांडुप, विक्रोली, दिवा, कल्याण और कुर्ला जैसे स्टेशनों के ब्रिज को भी मरम्मत कार्य के चलते बंद कर दिया। इसके अलावा कुर्ला स्टेशन के ईस्ट और वेस्ट को जोड़ने वाले FOB को भी बंद किया गया है।