Advertisement

रेल मंत्री पहुंचे मुंबई, आर्मी द्वारा बनाए जा रहे ब्रिज का लिया जायजा


रेल मंत्री पहुंचे मुंबई, आर्मी द्वारा बनाए जा रहे ब्रिज का लिया जायजा
SHARES

एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर आर्मी द्वारा फुट ओवर ब्रिज (FOB) बनाया जा रहा है। इसी के मद्देनजर रेलवे मंत्री पियूष गोयल ने सोमवार को मुंबई पहुंचे और आर्मी द्वारा तैयार किये जा रहे इस काम का जायजा लिया। यही नहीं उन्होंने परेल से सीएसटी तक रेलवे यात्रा भी की।

आपको बता दें कि एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर भीड़ की भगदड़ से करीब 29 लोगों के मौत हो गयी थी। इसी के बाद यह निर्णय लिया गया कि यहां आर्मी की मदद से जल्द से जल्द ब्रिज का निर्माण करवाया जायेगा। आर्मी एलफिंस्टन ब्रिज के अलावा करीरोड और आंबिवली रेलवे स्टेशन पर भी ब्रिज बना रही है।


जनवरी तक होगा तैयार

एलफिंस्टन ब्रिज अगले साल जनवरी महीने तक बन जायेगा। इस ब्रिज को आर्मी की बॉम्बे इंजीनियरिंग ग्रुप बना रही है। गोयल ने आशा जताई कि यह सारे ब्रिज अपने तय लक्ष्य 31 जनवरी तक बन कर तैयार हो जायेंगे।

करी रोड ब्रिज में हो सकता है विलंब

गोयल ने कहा कि करी रोड में प्राइवेट जगह होने के कारण ब्रिज बनाने में थोड़ा विलम्ब हो सकता है बावजूद इसके काम निर्बाध रूप से जारी है। उन्होंने आगे कहा कि बीएमसी, सेन्ट्रल रेलवे और वेस्टर्न रेलवे आपसी सामंजस्य से काम कर रहे हैं। जब यह तीनों ब्रिज बन जायेगा तब सभी 17 ज़ोन के अधिकारी आकर काम की जांच करेंगे, लेकिन करी रोड ब्रिज के काम में थोड़ी देरी हो सकती है।


मुंबई में बनेंगे और भी एस्केलेटर  

रेल मंत्री पियूष गोयल ने घोषणा की कि मुंबई में एस्केलेटरों की संख्या बढ़ा कर कुल 372 की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुरे भारत भर में कुल 3 हजार से अधिक एस्केलेटर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। 







Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें