आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह मंगलवार को मुंबई दौरे पर थे। संजय सिंह ने मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि देश में सभी को अच्छे दिन का सपना दिखने वाली बीजेपी की केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने जनता की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरी है। यही नहीं सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार जनता के लिए कम उद्योगपतियों के फायदे के लिए अधिक काम करती है।
न्याय व्यवस्था सुरक्षित नहीं
संजय सिंह ने बीजपी को घेरते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के समय में न्याय व्यवस्था सुरक्षित नहीं रह गयी है इसका अच्छा उदाहरण जज लोया का मामला है। लोया मामले में देश की जनता न्याय चाहती है। राफेल विमान खरीददारी मामले में सवाल उठाते हुए सिंह ने कहा कि अगर राफेल की खरीददारी में घोटाला नहीं हुआ है तो उससे संबंधित कागजात बीजेपी क्यों नहीं सामने ला रही है?
युवाओं को रोजगार नहीं
संजय के निशाने पर पूरे समय बीजेपी ही रही। उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र और यूपी में किसानों के कर्ज माफ़ी की घोषणा हुई, कर्जमाफी तो छोड़िये किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य तक नहीं मिला है। युवकों को रोजगार देने के बजाय नोटबंदी, जीएसटी जैसा निर्णय लेकर बीजेपी ने व्यापारी वर्ग को भी बेरोजगारी कर दिया है।
उद्योगपतियों की सरकार
लगातार हमला करते हुए संजय सिंह ने बीजेपी और उद्योगपतियों के साथ सांठ गाँठ का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने अंबानी, अडानी, वीडियोकॉन जैसे उद्योगपरियों के लगभग 8.50 लाख करोड़ का कर्ज माफ़ किया है।