Advertisement

प्रणय सावंत का पवार पर निशाना ।


प्रणय सावंत का पवार पर निशाना ।
SHARES

सीएसटी- एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर निसाना साधते हुए मराठा सुराज्य संगठन के प्रदेशाध्यक्ष प्रणय सावंत ने कहा की राज्य में मराठा समाज की स्थिति के लिए शरद पवार जिम्मेदार है । शरद पवार की राजनीति के कारण ही मराठा समाज की हालत खराब है । सांवत ने राज्य के रायगड, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और समेत कई शहरो में मराठा समाज के उत्थान के लिए मोर्चा निकालने की भी बात कही । 27 सितंबर को कोकण के तीन जिलों सहीत मुंबई में भी सांवत ने मोर्चा निकालनेवाले है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें