Advertisement

बुलेट ट्रेन योजना: एमएनएस ने ठाणे में रोका सर्वे का काम


बुलेट ट्रेन योजना: एमएनएस ने ठाणे में रोका सर्वे का काम
SHARES

ठाणे के दिवा-शील में शुरू हुए बुलेट ट्रेन के सर्वे के काम को एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचाते हुए रोक दिया है। सोमवार को हो रहे इस सर्वे के काम को एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने यह कहते हुए रोक दिया कि बुलेट ट्रेन की महाराष्ट्र को कोई जरुरत नहीं है। यही नहीं एमएनएस कार्यकर्ताओं ने सर्वे अधिकारीयों के साथ धक्का मुक्की भी की।

एमएनएस कार्यकर्ताओं ने मचाया हंगामा 
ठाणे की दिवा-शील इलाके में बीकेसी अहमदाबाद बुलेट ट्रेन योजना का सर्वे किया जा रहा था, जैसे ही यह बात एमएनएस कार्यकर्ताओं को पता चली वे मौके पर पहुंच गए और हंगामा मचाने लगे। ठाणे-पालघर के एमएनएस जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव ने मुंबई लाइव से बात करते हुए कहा कि ठाणे-पालघर जिले में कहीं भी बुलेट ट्रेन योजना के सर्वे का काम होगा तो एमएनएस उसे होने नहीं देगी।

 

योजना को कोई औचित्य नहीं

किसानों और जनता के विरोध होने के बावजूद यह योजना लागू की जा रही है। इस योजना का कोई औचित्य नहीं है। हम इस योजना को किसी भी सूरत में लागू नहीं होने देंगे। जहां कहीं भी इस योजना का सर्वे या काम शुरू होगा एमएनएस उसे अवश्य रोकेगी।
- अविनाश जाधव, एमएनएस जिला अध्यक्ष, ठाणे-पालघर


एमएनएस शुरू से कर रही है विरोध 

Advertisement

यही नहीं राज ठाकरे की परतु एमएनएस शुरू से ही बुलेट ट्रेन का विरोध करती आ रही है। अभी हाल ही में जब राज ठाकरे ने पालघर में सभा का आयोजन किया था तो उन्होंने अपने भाषण में किसी को भी बुलेट ट्रेन योजना के लिए अपनी जमीन नहीं देने का आह्वान तो किया ही साथ ही यह भी कहा कि उन्हें भी बहादुरी दिखाते हुए बुलेट ट्रेन की पटरियों को उखाड़ फेंकना चाहिए।

जमीन अधिग्रहण को लेकर हो रहा है विवाद 
आपको बता दें कि 1.10 लाख करोड़ रूपये की बुलेट ट्रेन योजना मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। लेकिन इस योजना के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहण को लेकर जोरदार विरोध भी हो रहा है। आरोप है कि इस योजना के लिए किसानों की जमीन को औने पौने दामों में लिया गया है।

Advertisement
Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें